पैरंट्स असोसिएशन ऑफ़ मध्य प्रदेश ने जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना को दी शुभकामनाये…

56

आज दिनांक 1 जून को सचिन गुप्ता पैरंट्स असोसिएशन ऑफ़ मध्य प्रदेश के अध्यक्ष जी के नेतृत्व में कई अभिभावकों के साथ माननीय कलेक्टर दीपक सक्सेना जी के ऐतिहासिक निजी स्कूलों की लुट पर कार्यवाही करने का जो साहसपूर्ण कार्य किया के संबंध में कलेक्टर महोदय को शुभकामनाएं प्रेषित की, अभिभावकों ने कहा विगत 8 वर्षों से संगठन द्वारा कई ज्ञापन दिए गए, 72 घंटे का अनशन तक किया, इसकी पूर्व कोई भी अधिकारी द्वारा यह कार्य संभव नहीं हो पाया था स्कूल फीस कम करने या लगातार किताबों में चल रहे कमीशन खोरी अलग-अलग तरह की यूनिफॉर्म का बोझ स्कूल बसों की फीस कई समस्याओं को लेकर और जिन स्कूलों पर कार्रवाई नहीं हुई उनमें से जॉय स्कूल इसके खिलाफ कई प्रकरण दर्ज कराए गए की जानकारी दी अभिभावक द्वारा विशेष रूप से अन्य स्कूलों में कार्रवाई करने हेतु निवेदन किया, शुभकामना प्रेषित करने हेतु मुख्य रूप से आशीष ठाकुर विकास सुल्तान खान दीपक सुभी जैन अवनीश विजय आदि अभिभावाक के उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.