खेत से 4 क्विंटल उड़द ले गए चोर

12

जबलपुर। उड़द की फसल काटने के बाद किसान ने खेत में थ्रेशर लगाकर फसल की गाहनी की। 3 एकड़ में लगी उड़द की फसल में 34 बोरी उड़द निकली। रात होने के कारण किसान उड़द खेत में रखकर तकवारी के लिए वहीं सो गया। रात करीब 3 बजे कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर उठा तो देखा कि अज्ञात चोर उड़द से भरी 7 बोरी चोरी कर ले गए हैं। सुबह होने पर किसानों ने परिजनों को सूचना देते हुए तलाश शुरू की तो खेत से लेकर सड़क तक उड़द रास्ते में पड़ी हुई मिली है।
किसान राजेश ओनडेला का कहना है कि चोर संभवत: लोडिंग वाहन लेकर आए थे। खेत से चोरी होने की सूचना किसान ने शहपुरा पुलिस को दी है। किसान आनंद ने पुलिस को बताया कि खेत में गाहनी होने के बाद पापा राजेश खेत में ही उपज की तकवारी के लिए सो गए थे। रात करीब 3 बजे कुत्तों की भौंकने की आवाज तो देखा कि उड़द की छल्ली में से 7 बोरी उड़द की चोरी हो गई थी। किसान का कहना है कि इतनी धूप में रात दिन मेहनत करके हम और हमारे परिवार ने बड़ी मुश्किल से अपनी उपज को निकाला था। मुनाफा की उड़द चोर चुरा कर ले गए हैं। पुलिस ने किसान को भरोसा दिलाया है कि पतासाजी की जा रही है, जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.