मुकुल से मिलने पहुँची उसकी माँ, पिता अब भी नाराज
दोहरे हत्याकांड को आरोपी जेल से बाहर आने की बना रहा था योजना
मुकुल की हुई काउंसलिंग
जबलपुर। दोहरे हत्याकांड के आरोपी मुकुल सिंह ने अब अपना ईरादा बदल लिया है, सिविल लाइन निवासी अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर उसके पिता राजकुमार और भाई तनिष्क की हत्या के मामले में जेल में बंद मुकुल जेल से बाहर आने की योजना बना रहा था। पहले तो वह जेल प्रहरियों से जमानत के बारे में जानकारी ले रहा था। लेकिन जब जमानत का रास्ता कठिन नजर आया तो वह जेल से भागने के लिए जानकारी एकत्रित कर रहा था। इसी बीच जेल प्रबंधन को उसकी इस हरकत पर संदेह हुआ तो उसकी काउंसलिंग करवाई गई। जिसके बाद अब मुकुल ने फिलहाल जेल से भागने की योजना रद्द कर दी है। इस बीच मंगलवार को उसकी माँ उसे मुलाकात करने पहुँची। जिसे देख मुकुल को काफी खुशी मिली।
जेलर मदन कमलेश का कहना है कि दोहरे हत्याकांड का आरोपी मुकुल ङ्क्षसह जेल के अंदर आकर बैचेन हो गया था। हालांकि उसे अपनी करनी का पछतावा तो नहीं है। लेकिन वह जेल से बाहर आने की योजना बना रहा था। उसके परिवार से जब कोई मिलने नहीं आया तो उसने जमानत की उम्मीद छोड़ दी थी। लेकिन इस बीच मंगलवार को उसकी माँ मिलने पहुँची, जिसे देखकर मुकुल खुश तो हुआ ही साथ ही अब उसे जमानत की उम्मीद भी जाग गई है। उसे भरोसा है कि उसकी माँ जेल से बाहर आने में उसकी मदद करेगी। जिससे अब वह पहले से काफी शांत हो गया है।
स्पेशल सेल में कैद है आरोपी
हत्या के आरोपी मुकुल सिंह को 6 जून को केंद्रीय जेल लाया गया था। अभी वो स्पेशल सेल में कैद है। जहां जेल प्रहरियों के साथ बंदियों की विशेष निगरानी में उसे रखा गया है। यह सेल सामान्य बैरकों से अलग बनी है। यहां 24 घंटे जेल प्रहरी और अन्य बंदियों को तैनात किया है। जेल अफसरों का कहना है कि मुकुल को दो-दो हत्याएं करने का बिल्कुल भी पछतावा नहीं है। उसके चेहरे पर कोई शिकन या पछतावा नहीं दिखता।
पिता नाराज
मुकुल की इस हरकत से उसका पिता काफी नाराज है, हालांकि मुकुल की माँ उससे मिलने पहुँची थी। जिससे देखकर उसे अब लग रहा है कि पिता भी जल्द उससे मिलने आएंगे।