भारत-केनडा के बीच मैच का बेसब्री से इंतजार
जबलपुर। टी-20 वल्र्ड कप में आज भारत वर्सेस कनाडा के बीच मैच खेला जाएगा। यह मैच लॉडरहिल में खेला जाएगा। सुपर 8 में क्वॉलीफाई कर चुके भारत के लिए यह मैच वैसे तो बहुत अहम नहीं है। इसके बावजूद हर किसी की निगाहें भारतीय टीम पर रहेंगी। इसके साथ ही दोनों टीमों को उम्मीद होगी कि मुकाबले में बारिश का खलल नहीं पड़ेगा क्योंकि फ्लोरिडा के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। अगर बात क्रिकेट की हो तो शहर में भी क्रिकेट प्रेमियों की कमी नहीं हैं। भारत और कनाडा के बीच आज होने वाले क्रिकेट मैच का बेसब्री से इंतजार है। शहरवासियों का कहना है कि जब भारत का मैच हो तो क्रिकेट प्रेमियों में अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। भारत और केनडा के बीच मैच आज रात 8 बजे से होने जा रहा है। इसके पहले शहर भर के क्रिकेट प्रेमी रात 8 बजे से पहले पूरा काम निपटाकर टीवी के सामने क्रिकेट मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं।