जबलपुर। शहर में बुक सेलर्स, स्कूल प्रबंधनों के खिलाफ जिला प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद अब स्कूल खुलने का अभिभावकों को इंतजार है। जानकारी के अनुसार 20 जून से बच्चे स्कूल में नए सत्र की पढ़ाई के लिए पढऩे जाने लगेंगे लेकिन ऐसे में ये सवाल भी उठ रहा है कि जिन स्कूलों के प्राचार्य, मैनेजर या अन्य स्टाफ अभी जेल में है वो स्कूल प्रबंधन या बच्चों को सही ढंग की पढ़ाई दे पाएगा।
बहरहाल जो जानकारी अभी मिली है उससे स्पष्ट है कि आठवीं से 12वीं कक्षा के बच्चों को स्कूल में जल्द ही बुलाया जाएगा और गर्मी को देखते हुए नर्सरी से पांचवी, छटवीं तक के बच्चों को मौसम के हिसाब से स्कूल बुलाया जाएगा। वहीं अभिभावकों ने चिंता जाहिर की है कि स्कूल प्रबंधन कहीं जिला प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में स्कूल खोलने में देरी न कर दे जिससे बच्चों की पढ़ाई में विलंब हो।
मैनेजमेंट तय करता है स्कूल कब खुलना है
जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी ने बताया कि स्कूल समय पर खुलेंगे वैसे स्कूल खुलने का समय निर्धारित रहता है हर वर्ष की तरह लेकिन यह भी माना जाता है कि मैनेजमेंट ही स्कूल खुलने की तारीख तय करता है। अब देखना यह है कि बच्चे कब अपनी नई लास में पढऩे स्कूल पहुंचते हैं वैसे यह लग रहा है कि 20 जून से स्कूल लग जाएंगे इस पूरे मामले में जिला प्रशासन अपनी पहली निगाहें रखे हुए है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Next Post