संगीत प्रेमियों के पसंदीदा बने सचिन हल्दकार

तू नहीं है तेरी बातें यू ट्यूब पर रिलीज

223

तू नहीं है तेरी बातें यू ट्यूब पर रिलीज
संगीत प्रेमियों के पसंदीदा बने सचिन हल्दकार
जबलपुर। बचपन से संगीत का शौंक रखने वाले शहर के युवा सिविल इंजीनियर पर संगीत का खुमार इस तरह चढ़ा कि उसने एक के बाद एक दो गीत लिखकर अपने संगीत की छाप छोड़ दी। खास बात यह है कि यह युवा संगीतकार खुद ही अपने गानों को लिखता है, खुद ही प्रड्यूस करता है और खुद ही इन गानों में अभिनय करता है।
हम बात कर रहे हैं 30 वर्षीय युवा संगीतकार सचिन हल्दकार की। जिन्होंने अपनी इस कला से अपने परिवार वालों के साथ साथ अपने रिश्तेदार और अपने दोस्तों का भी दिल जीत लिया। सचिन का कहना है कि बचपन से ही उन्हें संगीत का शौंक था। लेकिन परिवार वाले इसके खिलाफ थे, और वे अक्सर उन्हें पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करते थे। सचिन ने पढ़लिखकर सिविल इंजीनियर बनकर अपने परिवार वालों का सपना पूरा किया। लेकिन मन में बसे संगीतकार को कभी नहीं भूल पाया। अपना शौंक पूरा करने के लिए सचिन ने एक के बाद एक दो गाने लिखे और अब इन गानों को यूट्यूब पर प्रदर्शित भी किया है। सचिन का कहना है कि संगीतकार बनने का उनका यह सपना इतना आसान नहीं था। सचिन ने बताया कि हाल ही में उनका नया गाना तू नहीं है तेरी बातें यू ट्यूब पर रिलीज किया गया है। जिसने भी यह गाना सुना वह सचिन की तारीफ ही कर रहा है। सचिन का कहना है कि गाने की पूरी शूटिंग जबलपुर के कई हिस्सों में की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.