एमपीपीएससी के छात्र की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

बाइक ओवरटेकिंग को लेकर हुआ था विवाद

8

जबलपुर में रहकर एमपीपीएससी की तैयारी कर रहे बालाघाट निवासी युवक की हत्या के मुख्य आरोपी को घमापुर पुलिस ने बुधवार की रात को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम कांचघर नई बस्ती निवासी कार्तिक चौधरी उर्फ बापू है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित ने बताया कि रांझी से लौटते समय ओवरटेकिंग को लेकर उसका शुभम और मानस के साथ विवाद हुआ था।

ओवरटेकिंग को लेकर हुआ था विवाद

शुभम और मानस का बाइक से उनको ओवरटेक करना उसे पसंद नहीं आया था। आक्रोश में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। हत्या के मुख्य आरोपी कार्तिक पर पूर्व में भी अपराधिक मामले पंजीबद्ध है। पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है

वारदात की सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद घमापुर पुलिस आरोपित कार्तिक को तलाश रही थी। बुधवार की रात को उसकी लोकेशन पाठ बाबा मंदिर के पास होने का पता चला। पुलिस ने संभावित स्थान पर जाकर जांच की
पुलिस को आता देखकर आरोपित ने मोपेड से भागने का प्रयास किया। जल्दबाजी में वह मोपेड सहित गिर गया। जिससे उसका पैर टूट गया। इस दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि बालाघाट निवासी शुभम बोमरडे (27) और मानस श्रीवास्तव मित्र थे। दोनों समदडि़या कलोनी में किराए के मकान में रहते थे। शुभम, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन की पढ़ाई कर रहा था। वहीं मानस जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र था। दोनों एमपीपीएससी की तैयारी कर रहे थे। दो बाइकों में सवार बदमाशों ने चाकुओं से हमला किया था
बीते गुरुवार को दोनों जबलपुर आए थे। शनिवार रात किसी काम से रांझी गए थे। वहां से लौटते समय जीसीएफ चुंगी नाका के पास पहुंचे ही थे कि दो बाइकों में सवार बदमाशों ने उन्हें रोका।चाकुओं से हमला कर दिया था। घटना में शुभम की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं घायल मानस किसी तरह जान बचाकर भाग निकला था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.