भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और पांच विकेट खोकर 196 रन बनाए। बांग्लादेश की टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद आठ विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी। ये जीत यूं तो पूरी टीम के योगदान से मिली जीत है लेकिन इस जीत में कुछ खिलाड़ी ज्यादा छाए। इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल की दावेदारी मजबूत कर ली है।
भारत ने अपना दमदार खेल जारी रखते हुए एक और शानदार जीत हासिल की है। टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप-2024 के सुपर-8 के अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश को 50 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल की दावेदारी काफी मजबूत कर ली है। इस मैच में एक बार फिर टीम इंडिया ने अपना दम दिखाया और मैच पर पूरी तरह से हावी रही।