जबलपुर। मंगलवार से सभी मांगलिक कार्य फिर शुरू हो जाएंगे। जो 16 जुलाई तक चलेंगे। इसके बाद चार माह के लिए शुभ कार्यों में विराम लग जाएगा। विवाह के कारक ग्रह गुरु 2 जुलाई को उदय हुए, जबकि शुक्र ग्रह 29 जून को उदय हो चुके हैं। इससे विवाह समारोहों पर लगा विराम हट गया है। आज से फिर शहर के गार्डन, मैरिज हॉल, बारात घरोंं में शादी समारोह की धूम नजर आएगी। इसके साथ ही सभी मांगलिक कार्य विवाह, नामकरण, जनेऊ, मुंडन, गृहप्रवेश, भूमि पूजन, भवन-वाहन, आभूषण की खरीदारी शुरू हो गई है। खास बात यह है कि विवाह आदि शुभकार्यों के लिए मुहूर्त का इंतजार कर रहे लोगों के लिए जुलाई माह में लगातार 15 मुहूर्त हैं। इन मुहूर्तों पर विवाह के लिए अभी से बारातघरों, मैरिज गार्डन, होटलों की बुकिंग काफी दिनों पहले से ही शुरू कर दी गई थी।
बाजारों में फिर शुरू होगी खरीददारी
शादी समारोह के लिए आज से मुहूर्त शुरू होने के बाद बाजारों में फिर से चहल पहल देखी जाएगी। कपड़े, आभूषण, शादी समारोह में लगने वाली सामग्री की खरीददारी के लिए फुहारा, कमानिया गेट में फिर से चहल पहल देखने को मिलने लगेगी।
बारिश में वॉटरप्रूफ टेंट की डिमांड
बारिश से शादी समारोह में कोई खलल ना पड़े इसलिए आयोजनकर्ता टेंट व्यापारियों से वॉटरप्रूफ टेंट लगाने की मांग कर रहे हैं। टेंट व्यापारियों ने बताया कि जुलाई के सभी 15 विवाह मुहूर्तों के लिए डेकोरेशन व टेंट की बुकिंग अच्छी हुई है। इसमें वाटरपू्रफ टैंट की बुकिंग ज्यादा हो रही है। लोग डीजे की व्यवस्था कर रहे हैं। अब तक एक हजार से अधिक बुकिंग की जा चुकी है।
इस दिन रहेंगे शुभ मुहूर्त
देवशयनी एकादशी के बाद विवाह समारोह में विराम लग जाएगा। मान्यता है कि देवशयनी एकादशी पर भगवान विष्णु 4 माह के लिए योगनिद्रा में चले जाते हैं। इस दौरान शुभकार्य नहीं किए जाते। देवशयनी एकादशी के बाद 17 जुलाई से 12 नवम्बर तक विवाह समारोह नहीं होंगे। जुलाई में 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16 जुलाई तक लगातार विवाह के शुभ मुहूर्त हैं।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Next Post