उत्तराखंड के युवक ने की आत्महत्या

होटल के कमरे में फांसी पर लटका मिला शव, मोबाइल में छिपी हो सकती है वजह

12

जबलपुर। उत्तराखंड के 21 वर्षीय युवक नवीन सिंह ने मंगलवार सुबह होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नवीन सिंह जबलपुर के रसल चौक स्थित होटल वर्धमान में शेफ के रूप में कार्यरत थे और बीते दो वर्षों से जबलपुर में रह रहे थे।
सुबह जब नवीन अपने कमरे से बाहर नहीं निकले तो आसपास के लोगों ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब न मिलने पर होटल संचालक और ओमती थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो नवीन सिंह का शव खिड़की के सहारे फांसी पर लटका हुआ मिला। नवीन सिंह की आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने उनके मोबाइल को जब्त कर लिया है। एएसपी सूर्यकांत शर्मा के अनुसार, नवीन ने अंतिम कॉल किसी ‘लवÓ नाम के व्यक्ति को किया था। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि नवीन ने अंतिम बार किससे और क्या बात की थी। नवीन सिंह के आत्महत्या की खबर उत्तराखंड में उनके परिवार को दी गई है और परिवार के आने के बाद ही आत्महत्या की असली वजह का पता चल पाएगा। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। नवीन सिंह के साथियों ने बताया कि उन्होंने कभी ऐसा संकेत नहीं दिया कि वे किसी परेशानी में थे। वे हमेशा खुश रहते थे और अपने काम को मन लगाकर करते थे। अचानक आत्महत्या जैसा कदम उठाने के पीछे की वजह से सब हैरान हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.