घमापुर थाना अंतर्गत हुए गोलीकांड से आक्रोशित परिवार जनों व पूर्व विधायक अंचल सोनकर समेत किया थाना का घेराव

8

जबलपुर के थाना थाना घमापुर अंतर्गत कल रात हुई गोली कांड की घटना को लेकर के परिवारजनों का आक्रोश फूड पड़ा व जल्द से जल्द आरोपियों पर कार्रवाई करने हेतु आज थाना घमापुर व पूर्व विधायक अंचल सोनकर सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने मिलकर के थाना घमापुर का घिराव किया व जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की साथ ही घटना की जांच कर रहे अधिकारी को ट्रांसफर करने की मांग की मौके पर एडिशनल एसपी सी एसपी समेत थाना हनुमानताल ,गोहलपुर, घमापुर मौके पर मौजूद रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.