शहर में गैंगवार

बदमाशों के दो गुटों में जमकर चली गोली, दो घायल

7


जबलपुर। घमापुर थाना क्षेत्र में गोली मारकर एक युवक की हत्या का मामला ठंडा भी नहीं हुआ कि 24 घंटे में फिर एक वारदात ने पुलिस की नींद उड़ा दी। मदन महल थान अंतर्गत यादव कॉलोनी में बदमाशों के दो गुट आपस में भिड़ गए। मेहता पेट्रोल पंप के सामने पुराने बदमाशों के दो गुटों के बीच फिल्मी स्टाइल में फायरिंग की घटना को अजाम दिया। इस वारदात में दो युवकों को पैर में गोलियां लगी हैं जिन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि यादव कॉलोनी इलाके में रहने वाले कुख्यात बदमाश 13302 का गैंग लीडर मुक्कू पटेल और उसके साथियों का बदमाश 307 का गैंग लीडर अंशुल केवट गौरव ठाकुर और उसके गुर्गों से आमना सामना हो गया। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच फायरिंग शुरू हो गई। जानकारी के मुताबिक यह वारदात दुर्गेश पंडा से जुड़े हत्या के प्रयास के एक मामले में गवाही बदलवाने को लेकर हुई है। फिल्मी स्टाइल में बीच सड़क पर हुई इस सनसनी खेज वारदात के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले को जांच में ले लिया है और घायलों के बयानों के आधार पर पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है कि मुक्कू पटेल और गौरव ठाकुर से जुड़े दोनों ही गुटों में लंबे समय से दुश्मनी चली जा रही थी और दोनों पक्षों का जैसे ही आमना सामना हुआ तो विवाद बढ़ गया और दोनों और से फायरिंग शुरू हो गई।
बड्डू पटेल का नाम भी आया सामने
पुलिस जब घायलों का बयान लेने अस्पताल पहुँची तो पुलिस को घायल मुकेश उर्फ मुक्कू पटेल ने बताया कि बड्डू पटेल और उसके गुर्गों से उसका विवाद चल रहा है। विवाद का कारण पुराने विवाद में गवाही बदलने का है। हमले में मुकेश को पैर में गोली लगी है। इसी तरह बड्डू पटेल गिरोह से जुडे एक बदमाश गौरव ठाकुर को भी पैर में गोली गली है।
एम्बुलेंस माफिया में आ चुका बड्डू पटेल का नाम
बदमाश बड्डू पटेल का नाम मेडिकल में एम्बुलेंस माफिया से भी जुड़ चुका है। उसके खिलाफ मेडिकल में गुंडा टैक्स वसूलने का आरोप है। इसके अलावा बड्डू के खिलाफ कई मामले थानों तक पहुँच चुके हैं। जिसमें वह फरार है।
दोनों गुटों में बर्चस्व को लेकर चल रहा विवाद
कहा जा रहा है कि दोनों गुटों के बीच बर्चस्व को लेकर कई सालों से विवाद चला आ रहा है। पूर्व में भी दोनों के गुटों के सदस्यों के बीच विवाद हो चुके हैं। वहीं इस विवाद को गुंडा टैक्स वसूली से भी जोड़ा जा रहा है।
घायल मुक्कू पर एक दर्जन मामले दर्ज
पुलिस ने बताया कि घायल मुक्कू के खिलाफ भी मारपीट, वसूली, चाकूबाजी सहित एक दर्जन से अधिक मामले थाने में दर्ज है। इसके अलावा भी इसके साथ के दो से तीन युवकों के नाम सामने आए हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोगों के नाम इस गैंगवार में सामने आ रहे हैं।
इनका कहना है।
मुक्कू पटेल और अंशुल केवट दोनों पर हत्या के प्रयास, लूट, अवैध वसूली, और फायरिंग के दर्जनों मामले दर्ज हैं। पुलिस गैंग के फरार बदमाशों की तलाश कर रही है।
प्रवीण धुर्वे, थाना प्रभारी

Leave A Reply

Your email address will not be published.