असामाजिक तत्वों के खिलाफ जारी विशेष अभियान

थाना हनुमानताल

4

असामाजिक तत्वों के खिलाफ जारी विशेष अभियान के तहत थाना हनुमानताल की टीम ने 4 आरोपियों को 15 चायना चाकू एवं 1 पिस्टल , 2 कारतूस सहित रंगे हाथों पकडऩे में सफलता हासिल की है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर बडी मदार टेकरी निवासी अरबाज,छोटू उर्फ सोहरब और शहबाज को पकड़ा गया जिन्होंने पूछताछ करने पर पुष्कर मेला राजस्थान से 250 रुपये प्रति नग की दर से बटनदार चायना चाकू खरीदकर 500 से 1000 रुपये में बेचने हेतु लाना स्वीकार किया। जिनके पास से 15 बटनदार चायना चाकू जप्त करते हुये तीनो के विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।इसी प्रकार ठक्कर ग्राम उर्दु स्कूल मैदान अकरम अंसारी को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से एक देशी पिस्टल और 2 कारतूस बरामद हुए। आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। आरोपी ने पिस्टल एंव कारतूस कहॉ से प्राप्त किया इसके सम्बंध में पूछताछ जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.