घमापुर पुलिस की लापरवाही के चलते अपराधियों के हो रहे हौसले बुलंद

पुलिस नहीं कर रही कोई कार्यवाई

4

पिछले दिनों घमापुर थाना क्षेत्र में एक आदिवासी युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।शहरी क्षेत्र में आये दिन इस तरह की घटनायें शहर के लोगों में भय का वातावरण पैदा कर रही है। इसको लेकर बहुजन समाज पार्टी सदस्यों ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। इस दौरान बसपा नेताओं ने राजनैतिक संरक्षण के चलते आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही ना होने का आरोप लगाया।बसपा नगर अध्यक्ष ने कहा कि जिले में अपराधियों पर पुलिस का खौफ नहीं रहा गया है, बल्कि इसके विपरीत जिले के कई थानों में पीड़ितों को ही डरा-धमकाकर परेशान किया जाता है। ऐसा ही बसपा के युवा कार्यकर्ता देवकरण अहिरवार के साथ भी हुआ।रानी दुर्गावती वार्ड थाना गढ़ा में रहने वाले कार्यकर्ता के घर पर शराबियों ने पथराव किया था गढ़ा थाने में देवकरण अपनी शिकायत दर्ज कराने जाते हैं तब उल्टा रात भर देवकरण को थाने में बैठाकर रखा जाता है और मुलाहजा कराने के बाद भी आज दिनांक तक न ही उनकी रिपोर्ट लिखी गई और न ही पुलिस थाने में पदस्थ अधिकारियों को इतनी फुर्सत मिली की इनके घर जाकर मौके पर घटना समझ लेते। बहुजन समाज पार्टी की मांग को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.