जबलपुर से बीते दिन एक विकट घटना निकलकर के सामने आई है ,,जहां एक युवक को मात्र एक छोटी सी गलती के ऊपर,,से राधा कृष्ण स्वामी वार्ड के पार्षद पत्नी के पति व भाजपा नेता द्वारा एक बालक को बड़ी बेरहमी से घसीट घसीट कर मारा गया जिसकी कोई वजह नहीं थी। मात्र लौटते समय सीमेंट के मसाले के ऊपर पैर रखने की बात को लेकर के क्षेत्र पार्षद के पति द्वारा बच्चे को बहुत ही बेरहमी से तालिबानी तरीके से मारा गया घटना की शिकायत थाना हनुमानताल में की गई ,,पर भाजपा के कदमों तले दवे कानून व्यवस्था के कारण बच्चे व उसके परिजनों की एक न सुनी गई ना ही रिपोर्ट लिखी गई जिससे परेशान होकर के आज बच्चों के साथ उसके परिजनों के साथ भीम आर्मी से राहुल चौधरी पीड़ित परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर के घटना की शिकायत की और अपराधियों पर जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने की मांग की
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.