श्रीलंका ने रचा इतिहास, 27 साल बाद भारत को वनडे सीरीज में दी मात

भारतीय टीम को दूसरा बड़ा झटका लगा है।

8

क्रिकेट भारत के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 110 रनों से जीत दर्ज की है। इसी के साथ टीम ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है। ये हार भारत के लिए काफी शर्मनाक है। 1997 के बाद पहली बार भारत को श्रीलंका के सामने सीरीज गंवानी पड़ी है। कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम स्टेडियम में खेला गए तीसरे वनडे मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए। इसका पीछा करते हुए भारतीय टीम केवल रन ही बना पाई और बुरी तरह से हार गई।

भारतीय क्रिकेट टीम पहले से ही इस श्रृंखला में पीछे चल रही थी ऐसे में टीम के लिए जीत जरूरी थी ताकि वे श्रृंखला को बराबर कर सके। लेकिन पिछले मैच की तरह इस मुकाबले में भी भारतीय बल्लेबाजों ने काफी निराश किया। टीम इस मैच में एक और एक्सट्रा बल्लेबाज खिलाकर उतरी थी लेकिन ये दांव भी उन्हें ऐतिहासिक हार से नहीं बचा पाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.