महापौर के कार्यकाल के 2 साल पूरे होने पर रखी गई प्रेस वार्ता
महापौर के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण महापौर अन्नू ने बताई उपलब्धियां
जबलपुर: आने वाले दिनों में नगर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, सोलर प्लांट और सफाई के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम दो-दो गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन बनाए जाएंगे। शहर को महानगर की तर्ज पर विकसित करने के लिए नगर निगम ने कई बड़ी योजनाएं तैयार की है। शहर को बिजली, परिवहन, साफ-सफाई सहित अन्य क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनाने काम किया जा रहा है।यह जानकारी महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने पत्रकारों को अपने दो वर्ष के कार्यकाल पूरे होने पर दी। उन्होंनें विकास कार्य और भविष्य की योजनाओं की जानकारी साझा की। महापौर का कहना है कि अमृत फेस टू में पीने की पानी की समस्या को दूर किया जाएगा और हर घर में नर्मदा जल पहुंचेगा वहीं अक्टूबर माह से शहर में 100 ई बसों का संचालन शुरू हो जाएगा शहर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए जगह चिन्हित की जा रही है।