फौजी भाइयों की कलाई पर बहनों ने रक्षा सूत्र बांधे

5

 

संस्कारधानी में मंगलवार को फौजी भाइयों की कलाई पर बहनों ने रक्षा सूत्र बांधे तो अनेक फौजी भाइयों की आंखों से आंसू छलक पड़ेl इन भाइयों की कलाई पर बीते कई वर्षों से राखी नहीं बंधी थीं। दरअसल फौज में होने की वजह से सैनिक भाई अपनी बहनों के पास तक नहीं पहुंच पाते थे। इस साल भी उनके घर जाने की संभावना नहीं रही, इसलिए इस आयोजन ने फौजी भाइयों को भाव-विभोर कर उनकी आंखों को नम कर दिया।मालवीय चौक पर रक्षाबंधन के पूर्व सरस्वती शिशु मंदिर की बहनों ने देश की रक्षा करने वाले सैनिकों की कलाई पर देशी रक्षा सूत्र बांध कर अनूठा रक्षा बंधन कार्यक्रम आयोजित किया

देश-भक्ति से ओतप्रोत वातावरण में यहां बड़ी संख्या में फौजी भाइयों ने पहुंचकर बहनों का मनोबल बढ़ाया। बहनों ने भी उन्हें मिष्ठान खिलाकर प्रसन्नता प्रकट की। कार्यक्रम के संयोजक डा.सुधीर अग्रवाल ने बताया कि पिछले 8 वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल की छात्राओं ने जम्मू कश्मीर रेजीमेंट के सैनिकों के साथ रक्षाबंधन का पर्व करीब 50 ऐसे सैनिक भाई रहे, जो वर्षों से मातृभूमि की सेवा के चलते अपने घरों में रक्षाबंधन नहीं मना पाए। ऐसे सैनिक भाइयों की उपस्थिति से आयोजन और भी महत्वपूर्ण हो गया।

Reporter – Anjali koshta

Contact – 6262890038

Leave A Reply

Your email address will not be published.