जबलपुर-हैदराबाद फ्लाईट की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग

वॉशरूम के टायलेट रोल में लिखा मिला ब्लास्ट 9 पूर्वांह

4

जबलपुर। जबलपुर से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाईट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब फ्लाईट में आपत्तिजनक सामग्री रखे जाने की बात कही गई। आनन फानन में फ्लाईट की लैंडिंग नागपुर एयरपोर्ट पर करवाई गई। लैंडिंग होते ही विमान में सवार सभी 71 यात्रियों को बाहर निकाला गया और विमान की जाँच शुरू की गई। इस दौरान विमान की एयरपोर्ट पर बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड, सीआईएसएफ और महाराष्ट्र पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई।
जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से फ्लाइट सुबह 8 बजे हैदराबाद के लिए रवाना हुई थी और इसे 9:40 बजे हैदराबाद पहुंचना था। लेकिन उड़ान के दौरान सुबह 9:10 बजे फ्लाइट की नागपुर एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई। नागपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच की गई और जबलपुर एयरपोर्ट के अधिकारी भी इस घटना के संबंध में संपर्क में हैं। इंडिगो के मैनेजर हिना खान ने बताया कि विमान के कैप्टन के पास इमरजेंसी लैंडिंग के लिए पर्याप्त वजह थी, लेकिन इस बारे में फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए हैं और विमान में किसी प्रकार की तकनीकी खराबी की संभावना से इंकार किया गया है। कंपनी का दावा है कि जल्द ही विमान नागपुर से हैदराबाद के लिए पुन: उड़ान भरेगा।
टायलेट रोल पर लिखा मैसेज विस्फोट सुबज 9
विमान में आपत्तिजनक सामग्री रखे होने की जानकारी उस वक्त मिली जब विमान की क्रू मेंबर ज्योतिस्मिता सैकिया बॉशरूम गई। यहाँ टॉयलेट रोल के टुकड़ों पर नीली स्याही से लिखा हुआ था विस्फोट 9 पूर्वांह। जिसके बाद सैकिया ने इसकी जानकारी पायलट को दी। जिसने एरिया ट्रैफिक कंट्रोल, नागपुर को सूचना दी। फ्लाईट को नागपुर डायवर्ट किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.