वन विभाग की टीम पर हमला

वन विभाग की टीम पर हमला

6

वन विभाग की टीम पर हमल
जबलपुर। सिहोरा वन परिक्षेत्र में स्थित मझौली में रहने वाले गिरीश विश्वकर्मा की दुकान में फारेस्ट विभाग की टीम ने छापा मारते हुए बड़ी संख्या में लकड़ियां जब्त की है। गिरीश विश्वकर्मा की फर्नीचर दुकान है, पर उसने अवैध रुप से लकड़ी चीरने के लिए आरा मशीन लगा रखी थी। सूचना पर वन विभाग की टीम शुक्रवार की रात पहुंची जहां देखा कि दुकान बंद करके गिरिश अपने कुछ मजदूरों के साथ लकड़ी चीरने का काम कर रहा था। मौके पर मौजूद वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रकरण बनाने के बाद दुकान को सील कर दिया। शनिवार की दोपहर को रेंजर जगन्नाथ दास पटेल टीम के साथ जैसे ही मझौली स्थित गिरीश की दुकान पहुंचे तो वह वन विभाग की टीम से उलझ गया। जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारी और दुकान संचालक के बीच जमकर झड़प हुई। वन विभाग ने गिरीश के खिलाफ शासकीय काम में बाधा डालने सहित वन विभाग के अधिकारी के साथ मारपीट करने की शिकायत मझौली थाने में दर्ज करवाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.