भारी बारिश के बीच कार पर गिरा पेड़

भारी बारिश के बीच कार पर गिरा पेड़

8

जबलपुर। भारी बारिश के बीच लाइट गुल होने से लेकर पेड़ों के गिरने का सिलसिला जारी है। मंगवार को इनकम टैक्स चौराहा पर उस वक्त अफरातफरी व भगदड़ मच गई जब एक विशालकाय पेड़ भरभराकर कार पर गिर गया। पेड़ गिरने से कार क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन किसी को कोई चोट नहीं आई, घटना की खबर मिलते ही नगर निगम व बिजली विभाग की टीम पहुंच गई और पेड़ को हटवाया।
बताया गया है कि इनकम टैक्स चौराहा के समीप वर्षों पुराना पेड़ है, जिसके चारों ओर सीमेंटीकरण कर दिया गया है। लेकिन पेड़ की जड़ों के कारण सीमेंट का प्लास्टर भी उखड़ गया है। आज दोपहर दो बजे के लगभग विकालशाय भरभराकर बिजली के खम्बे को तोड़ते हुए कार पर गिर गया। तेज स्पार्किंग के साथ इलाके की लाइट चली गई, यह तो अच्छा हुआ कि उस वक्त बारिश रुकी हुई थी। क्योंकि कुछ देर पहले बारिश के कारण लोग पेड़ के नीचे ही खड़े रहे। पेड़ गिरने के बाद लगातार बिजली भी निकल रही थी, ऐसा लग रहा था कि जैसे आग ना लग जाए। घटना की जानकारी लगते ही बिजली विभाग व नगर निगम की टीम पहुंच गई। दोनों विभाग के कर्मचारियों ने मिलकर कनेक्शन काटते हुए पेड़ को हटवाया। हादसे में दो कार क्षतिग्रस्त हो गई है, पेड़ को कार हटाया गया। घटना के बाद चौराहा पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी, पुलिस ने चारों ओर के रास्ते बंद कर दिए, इसके बाद पेड़ को हटाया जा सका।

Leave A Reply

Your email address will not be published.