सड़क हादसे में मृतकों की एक साथ उठी अर्थियाँ

सड़क हादसे में मृतकों की एक साथ उठी अर्थियाँ

5

 

जबलपुर। बुधवार को मझगवां अंतर्गत ग्राम नुंजी में हुए सड़क हादसे की चर्चा आज भी क्षेत्र में बनी रही। सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें मासूम बच्चे भी शामिल थे। हादसे में मृत लोगों का गुरूवार को पीएम कराया गया जिसके बाद शवों को प्रतापुर पहुंचाया गया। यहां एक साथ 6 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया। मुक्तिधाम में एक साथ 6 अलग-अलग चिताओं को जलता देखकर ग्रामीणों की आंखे नम हो गईं।

कल हुए हादसे से गांव में मातम पसरा हुआ है। दर्दनाक हादसे में शोभाराम पिता छोटू कोल, कल्लू बाई पति शोभाराम, भूरा कोल पिता शोभाराम, उषाबाई पति कोठारी आदिवासी, शिवा कोल पिता राजेश कोल, रानू कोल पति करण कोल सहित करण कोल पिता परदेशी कोल की मौत हो गई थी।

एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

हृदयविदारक इस हादसे में जब शवों को निकाला जा रहा था तो एक महिला के सीने से उसका तीन साल का बच्चा चिपका हुआ था। हादसे में दोनों माँ बेटे की मौत हो चुकी थी। वहीं माँ बेटे सहित पिता की भी इस हादसे में जान चली गई। जिनका आज अंतिम संस्कार किया गया।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.