अभिभावक बनकर एसआई ने बालक का स्कूल में कराया एडमिशन

अभिभावक बनकर एसआई ने बालक का स्कूल में कराया एडमिशन

5

जबलपुर। बरगी में एक 12 वर्षीय बच्चे, अभिषेक, ने आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई छोड़ दी थी और नाव चलाने का काम शुरू कर दिया था। अभिषेक के पिता दिल्ली में काम के लिए चले गए थे और उसकी मां भी बाहर थीं, जिससे वह अपनी नानी के पास रह रहा था। फस और किताबों के अभाव में उसे स्कूल छोडऩा पड़ा।
यह मामला तब सामने आया जब बरगी चौकी प्रभारी एसआई सरिता पटेल ने गणेश विसर्जन के दौरान अभिषेक को नाव चलाते हुए देखा। बातचीत के दौरान अभिषेक ने बताया कि वह पढ़ाई जारी रखना चाहता है, लेकिन उसके पास स्कूल की फीस, यूनिफॉर्म और किताबों का प्रबंध नहीं हो सका।
एसआई सरिता पटेल ने उसकी मदद करने का फैसला किया और शासकीय स्कूल बरगी नगर के प्राचार्य से संपर्क किया। अधिकारियों से बातचीत के बाद गुरुवार को कुछ देर के लिए एडमिशन पोर्टल खोला गया और अभिषेक का 9वीं कक्षा में दाखिला हो गया। अभिषेक के माता-पिता की अनुपस्थिति में एसआई सरिता पटेल ने अभिभावक के रूप में फॉर्म पर हस्ताक्षर किए, उसकी फीस भरी, और उसे यूनिफॉर्म व किताबें भी उपलब्ध कराईं। अभिषेक ने वादा किया कि वह अब मन लगाकर पढ़ाई करेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.