जबलपुर विजय नगर दशहरा चल समारोह आस्था परंपरा अनुसार निकाला

बड़ी संख्या में प्रतिमाएं हुई शामिल

11

जबलपुर नवरात्रि के नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के बाद शहर में कई जगह से दशहरा चल समारोह निकाले जा रहे है इसी कड़ी में विजय नगर दशहरा चल समारोह भव्यता के साथ निकला गया चल समारोह के संयोजक जतिन राज का कहना है कि विगत 6 सालों से भगवान भगवान श्री राम के दरबार के साथ विजय नगर क्षेत्र की 12 दुर्गा उत्सव समितियो की प्रतिमायें सहित पांच झांकियां भी शामिल की जाती है इस मौके पर जगह-जगह स्वागत मच लगाकर माता रानी का पूजन अर्चन कर मां के भक्ति आशीर्वाद प्राप्त करते हैं चल समारोह विजयनगर के मुख्य क्षेत्रों से दीनदयाल चौक दमोह नाका होते हुये हनुमानताल तालाब मूतियो के विसर्जन के साथ संपन्न होगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.