जबलपुर शहर के साहित्यकारों को किया जाएगा सम्मानित
पाथेय साहित्य कला अकादमी का आयोजन
संवाददाता। डी इंडिया न्यूज़| जबलपुर । जबलपुर पाथेय साहित्य कला अकादमी के तत्वाधान में डॉक्टर सुमित्र स्मृति संगोष्ठी और सम्मान समारोह 25 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा यह जानकारी पत्रकार वार्ता में अकादमी के महासचिव राजेश पाठक प्रवीण सरक्षक हर्ष तिवारी प्रवीण मिश्रा अमिनेश शुक्ला राजेन्द्र तिवारी द्वारा दी गई पदाधिकारीयो का कहना है कि सुमित्र जी ने 35 से साहित्यिक कृतियों की रचना कर शहर का नाम रोशन किया था जिन की स्मृति में कला वीथिका में आयोजित कार्यक्रम में विद्युत मंडल के पी आर ओ डॉक्टर पंकज स्वामी को सुमित्रा कथा सम्मान और युवा कवि विवेक चतुर्वेदी को सुमित्रा काव्य सम्मान से मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा इस अवसर पर डॉ सुमित्र जी के जीवन पर आधारित संगोष्ठी में वक्ताओं द्वारा अपने विचार व्यक्त किये जाएंगे