विस्थापित बस्ती में 3 करोड़ 7 लाख रूपये की लागत के विकास कार्य का किया गया भूमि पूजन
मूलभूत सुविधायें विकास कार्य पूरे होने से लोगों को मिलेगी राहत
नगर निगम वार्ड क्रमांक 71और बरगी विधानसभा अंतर्गत में विस्थापित बस्ती के विकास कार्यों का भूमि पूजन महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू विधायक नीरज सिंह, अध्यक्ष रिकुंज विज, पार्षद श्रीमती ज्योति विनोद लोधी की उपस्थिति में हुआ महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के मुताबिक वार्ड के नागरिकों के साथ-साथ विस्थापित बस्ती में रहने वाले नागरिकों के लिए आज सौगात का दिन है। उन्होंने कहा कि अब विस्थापित बस्ती में रहने वाले नागरिकों के दिन बदलेगें साथ ही क्षेत्र का विकास तेजी के साथ होग महापौर ने बताया कि 1 करोड़ 66 लाख रूपये की लागत से तेवर मुख्य मार्ग से भड़पुरा बस्ती तक डब्लू.बी.एम. सड़क का निर्माण कार्य और 1 करोड़ 21 लाख रूपये की लागत से तेवर मुख्य मार्ग से भड़पुरा बस्ती तक सी.सी. सड़क निर्माण कार्य के साथ 20 लाख रूपये की लागत से सुलभ शौचालय का निर्माण किया जाएगा
इस मौके पर नगर निगम के अध्यक्ष निकुंज विज ने विस्थापित बस्ती में ऑंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण कराने के लिए निगमाध्यक्ष मद से 10 लाख रूपये देने की घोषणा कि है