पेट्रोल पंप पर आई कार…….. टैंक कराया फुल…… और हो गए फरार
वो आते है, पेट्रोल टैंक फुल कराते है और भाग जाते है
जबलपुर के पेट्रोल पंपों में एक अजीब मामला सामने आया है, जहां रात के समय एक कार ओर एक बाइक पेट्रोल भरवाकर भाग जाती है,
जी हा सही सुना अपने
वो आते है, पेट्रोल टैंक फुल कराते है और भाग जाते है,
उन्हें प्रशासन की कोई परवाह नहीं है, पुलिस का कोई खौफ नहीं है, ओर न ही वो सीसीटीवी से डरते है,। तभी तो खुले आम पेट्रोल की लूट कर रहे है, ओर तरीका भी ऐसा की किसी भी समय किसी की जान पर बन आए।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें कार सवार पेट्रोल भरवाकर भागते हुए साफ साफ देखे जा सकते है।यह वाक्य सिर्फ एक या दो जगह नहीं हुआ बल्कि जबलपुर और आसपास के कई पेट्रोल पंप इनके सीकर बन चुके है।
आप भी देखें
यह भी देखें यह वीडियो जबलपुर के लम्हेटा बायपास पर स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का है,
समय लगभग 12 बजे के आसपास का है कैसे कार आकर पंप पर रुकी और टैंक फुल करने कहा जैसे ही पेट्रोल 3000 के ऊपर हुआ गाड़ी स्टार्ट की ओर भाग गए
इस बीच नोजल कार में लगा था जो पंप कर्मचारी के ऊपर पेट्रोल गिराता हुआ गिरा,
दूसरा वीडियो देखिए
यह भेड़ाघाट के अनिल पेट्रोल पंप का है यहां भी तरीका वही था। यहां समय लगभग 3 बजे रात का था।दोनो ही घटनाएं बिना नंबर प्लेट की स्विफ्ट कार से अंजाम दी गई थी,
लम्हेटा पंप पर बाइक और इसी कार द्वारा पहले भी उक्त घटना घाटी की जा चुकी थी,
आपको बता दें कि पेट्रोल पंप संचालकों ने तिलवारा थाना ओर भेड़ाघाट थाने में घटना की शिकायत दी पर पुलिस के द्वारा आवेदन लेने से यह कहते हुए माना कर दिया गया कि यह कोई किराना की दुकान है क्या।
फिरहाल पुलिस के द्वारा कैमरे पर कोई बयान नहीं दिया गया है और कुछ भी कहने से बचा जा रहा है।
अनिल पेट्रोल पंप कर्मचारियों के अनुसार दूसरे दिन कार को पहचान कर पुलिस को बताया जिस पर पुलिस के माध्यम से कार मालिक ने पेट्रोल के आधे अधूरे पैसे दे दिए। जाहिर है पुलिस की भी सेवा की ही जा चुकी होगी तभी तो कोई कार्यवाही नहीं की गई।
जरा सोचिए भागते समय कार की टंकी खुली थी और पंप के नोजल से पेट्रोल निकल रहा था कर्मचारी पेट्रोल से भीग गए थे ऐसे में एक छोटी सी चिंगारी क्या तबाही मचा सकती थी इसका तो अंदाजा भी लगा पाना मुश्किल है।आखिर प्रशासन ऐसे लोगों से कैसे निपटेगा देखना होगा