शासकीय महाविद्यालय अंजनिया में विशेष कैम्प का आयोजन

51

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स – अजनियां न्यायालय नायब तहसीलदार वृत्त अंजनिया तहसील बिछिया,जिला मण्डला के पत्र क्रमांक प्रवा./108/ना.तह./2024 के परिपालन में मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए महाविद्यालय स्तर पर विशेष कैम्प का आयोजन दिनांक 12/1/2024 एवं 13/1/2024 को दुर्गा प्रसाद झारिया,रामनारायण पटेल, सजल कुमार पटेल बी.एल.ओ के सहयोग से प्रभारी प्राचार्य डाँ नवीन कुमार हरदहा के मार्गदर्शन में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके छात्र छात्राओं को मतदाता सूची में नाम अंकित करवाने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया, महाविद्यालय स्वीप प्रभारी डाँ विजय मौर्य द्वारा इस विशेष शिविर का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.