गोंडवाना एक्सप्रेस के एसी कोच अटेंडर को अवैध वेंडर ने मारा चाकू, बाथरूम के पास तड़पता रहा घंटों
एक ओर जहां स्टेशनों पर अवैध वेंडरों को दबोचा जा रहा है वहीं मौका पाते ही एक वेंडर ने जबलपुर से निजामुद्दीन जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस के एसी कोच अटेंडर को घायल कर दिया। मामला है मध्य प्रदेश के जबलपुर का। चलती ट्रेन में अवैध वेंडर का कोच अटेंडर के साथ पानी बेचने को लेकर विवाद हो गया था।
जबलपुर से निजामुद्दीन जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस के एसी कोच अटेंडर को अवैध वेंडर ने चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। खून के लथपथ कोच अटेंडर मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन मदद के लिए कोई आगे नहीं आया। घटना जबलपुर रेल मंडल के सागर-खुराई रेलवे स्टेशन की है।
एसी कोच अटेंडर प्रशांत कुशवाहा मदद की गुहार लगाता रहा
चलती ट्रेन में बाथरूम के पास खून से लथपथ एसी कोच अटेंडर प्रशांत कुशवाहा मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन कोई नहीं आया। अवैध वेंडर की इस हरकत को आसपास बैठे यात्रियों से देखा, लेकिन वे इतना डर गए कि कोई भी कोच से बाहर नहीं आया।