जबलपुर -कलचुरी होटल में लगी आग

10

जबलपुर -कलचुरी होटल में लगी आग

मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग की जबलपुर स्तिथ कलचुरी होटल में आग लगने से अफरातफरी का माहौल बन गया। आग लगने की जानकारी लगते ही होटल स्टाफ ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया। सुचना मिलते ही दमकल विभाग का वाहन मौके पर पंहुचा और आग को बुझाने में लग गया। दमकल विभाग के लोगो ने काफी मश्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सुचना नहीं है होटल प्रबंधन का कहना है कि होटल में टावर एसी लगा हुआ है। टावर एसी के इलेक्ट्रिक पैनल में शाट सर्किट लगने से आग लग गई। जिला प्रशासन होटल में आग लगने के कारणों का पता लगा रहा है। आपको बता दे मप्र पर्यटन विभाग के इस होटल में शासकीय अशासकीय और व्यापारिक लोग रुकते है। होटल में आग लगने के बाद सभी सकते में है की इतनी सुरक्षा व्यवस्था होने के बाद आखिर होटल में आग कैसे लगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.