सीएम यादव की सुरक्षा में चूक, पुलिस की वर्दी में शराब पिए सभास्थल में घुसा युवक

49

शहडोल। MP News: सीएम मोहन यादव की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। एक शराबी युवक सीएम की सभा में पुलिस की वर्दी पहनकर घुस गया। युवक लगभग 2 घंटे तक पुलिसवालों के बीच रहा। जब कुछ मीडियाकर्मी को युवक ही हरकतें असामान्य लगी तो उन्होंने उससे पूछताछ करने चाही। इसके बाद युवक सभास्थल से भाग गया। पुलिस संबंधित युवक की तलाश में जुट गई है।

सीएम यादव का शहडोल दौरा

शहडोल के पॉलीटेक्निक ग्राउंड में शनिवार को सीएम यादव की सभा हो रही थी। तभी यह घटनाक्रम हुआ। पुलिस की वर्दी पहने युवक 12 बजे के करीब सभा के बीच लोगों से बत्तमीजी करने लगा। इसके बाद वह सभा में सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाली युवतियों के बीच चला गया। मंच पर मौजदू लड़कियों से युवक ने बात करने की भी कोशिश की।

युवक की तलाश जारी

बता दें कि सीएम के पहुंचे के पहले ही वह सभास्थल में पहुंच चुका था। कार्यक्रम शुरु होने से पहले ही उसकी पहचान पुलिस ने कर ली थी। सीएम की जिस गेट से एंट्री करने वाले थे। शराबी युवक उसी गेट पर घूम रहा था। गेट के प्रभारी और टीआई रघुवंशी ने कहा मेरी टीम में कुल 9 पुलिसकर्मी हैं, शराबी युवक कौन था इसकी जानकारी नहीं है। हम उसका पता लगा रहे हैं।

संभागीय समीक्षा की बैठक

आज सीएम यादव आमसभा के अलावा आभार यात्रा और संभागीय समीक्षा की बैठक में भी शामिल होंगे। यहां पर वे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण करेंगे। साथ ही वे जिले के लिए विभिन्न विकास कार्यों की सौगात भी देंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.