सामुदायिक पुलिसिंग के तहत थाना मवई के तहत ग्राम रहटाखेरो में कार्यक्रम का आयोजन…

25

रेवांचल टाईम्स – मंडला पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत लगातार विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आमजन से उनकी समस्याओं से रूबरू होते रहते है साथ ही शासन की योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाती हैं। आज दिनांक 15.01.2024 को थाना मवई क्षेत्रांतर्गत नक्सल प्रभावित ग्राम रहटाखेरो में पुलिस जन जागरूकता अभियान “मेरी पुलिस मेरी दोस्त” “यातायात साप्ताहिक अभियान” “सामुदायिक पुलिसिंग” के तहत ग्रामीणों एवं स्कूल छात्र छात्राओं को थाना मवई पुलिस, हॉक फोर्स एवं स्टाफ द्वारा ग्रामवासियों को पुलिसिंग से संबंधित जानकारी, यातायात नियमों के साथ साथ नशामुक्ति अभियान के तहत शराब से होने वाले दुष्प्रभाव, सायबर क्राइम, पुलिस सहयोगी समिति, ग्राम रक्षा समिति व अन्य जानकारी देकर ग्रामवासियों से पुलिस संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान ग्राम वासियों को जरूरत का सामान जैसे कम्बल एवं स्कूल छात्र छात्राओं को कॉपी पेन/ पेंसिल आदि का भी वितरण किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.