मकर संक्राति के पावन पर्व पर मां नर्मदा तटो पर रहा भक्तों का तांता देवगांव संगम में लगा भक्तों का हुजूम- हज्जारों श्रध्दालुओं मां नर्मदा में डुबकी लगाकर कर किए पूजन अर्चन

17

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, मकर संक्रति के पवन पर्व पर सुबह से माँ नर्मदा के तटों में भक्तों की भीड़ देखने को मिली वही भक्तों ने नर्मदा में नहा कर माँ नर्मदा की पूजा पाठ कर बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना भी की गई मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा वही आपको बता दें कि मकर संक्राती के इस पावन पर्व में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मंडला नगर उपनगर महाराजपुर संगम घाट सहित जिले के विकास खंड मोहगांव के ग्राम देवगांव स्थित मां नर्मदा तट जो कि देवगांव संगम के नाम से प्रसिद्ध है,यंहा काफी प्राचीन और दुर्लभ मंदिर एवं भगवान भोले नाथ का चमत्कारिक शिव लिंग स्थापित है, यंहा मकर संक्राती हो या कार्तिक पूर्णिमा हो या महाशिवरात्रि ऐसे सभी पावन पर्वों में मां नर्दा तट देवगांव संगम में काफी पूर्व से मेला का आयोजन किया जाता है,विकास खंड मोहगांव सहित समूचे जिला से हजारों की संख्याओं में श्रध्दालू यंहा आते हैं मां नर्मदा में स्नान कर पूजन अर्चन करते हैं, और मां नर्मदा तट देवगांव संगम में आश्रम भी संचालित है और मंडला जिला के प्रसिद्ध संत श्री दीपक दास महात्यागी जी के नेतृत्व में यह आश्रम का संचालन किया जाता है,और संत श्री हरी दास महराज जी आश्रम कि व्यवस्था सम्हालते हैं,तो मां नर्मदा के भक्तों के द्ववारा यंहा सभी छेत्रिय जन शामिल होकर प्रति वर्ष धार्मिक अनुष्ठान भागवत महापुराण का आयोजन भी करते हैं और मां नर्मदा तट देवगांव संगम कि एक और विशेषता है कि यंहा बारह महीने प्रति दिन दर्जनों कि संख्या में परिक्रमा वासियों का आना होता है और मां नर्मदा प्रसादी प्रकल्प देवगांव संगम के द्वारा प्रतिदिन दोनो समय यंहा आने बाले परिक्रमा बासियों के लिए भोजन सयन आदी का व्यवस्था किया जाता है,और आज भी मकर संक्राती के इस पावन पर्व में मां नर्मदा तट देवगांव संगम का अद्भुत नजारा है, यंहा सैंकडो कि संख्या में साधु-संत बिराजमान हैं तो हजारों की संख्या में श्रध्दालू मां नर्मदा तट देवगांव संगम मे स्नान कर पूजन अर्चन कर रहे हैं एवं आश्रम में चल रहे विशाल भंडरा में जाकर भोजन ग्रहंण कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.