जेल से छूट आरोपी ने की थी जेल गेट के सामने गाली गलौच

अब वापस पहुँचा जेल तो निकली अकड़, हो रहा पछतावा

9

जबलपुर। जेल गेट के सामने कार से पहुँचे तीन युवकों द्वारा की गई गाली गलौच और धमकी देने के मामले में पुलिस हरकत में आई और तीनों आरोपियों को कुछ घंटों में ही दबोच लिया और उसे जेल भेज दिया है। जेल के अंदर जब उससे पूछताछ की तो पता चला कि इसमें से एक आरोपी पूर्व में जेल में बंद रह चुका है। इस दौरान इसके साथ एक जेल प्रहरी और जेलर द्वारा सख्ती बरती गई थी। जिसको लेकर वह नाराज था। जेल से बाहर निकलते ही उसने यह बात अपने दो साथियों को बताई। जिसके बाद मुख्य आरोपी और उसके दो साथी शराब पीकर जेल गेट में जेल और जेल प्रहरी को धमकी देने पहुँचे थे। वहीं सूत्रों से यह भी पता चला है कि जेल के अंदर पैसों को लेकर आरोपी का जेल प्रहरी से विवाद हुआ था। हालांकि इस बात से जेल प्रशासन इंकार कर रहा है।
आरोपियों के नाम अभितांश, हर्ष साहू और कृष्णा मेहरा बताया जा रहा है। इसमें से अभितांश पूर्व में जेल जा चुका है। जेल के अंदर अभितांश से सख्ती बरती गई थी। जिसमें अभितांश जेलर और जेल प्रहरी अतुल बघेल से नाराज था। जेलर मदन कमलेश ने बताया कि मुख्य आरोपी अभितांष ने बताया कि उसे इस बात से नाराजगी थी कि जेल के अंदर उसके साथ सख्ती बरती गई। अब वापस जेल पहुँचकर वह अपनी इस हरकत पर पछता रहा है। वहीं उसके दोनों साथी का कहना है कि शराब के नशे में अभितांष के कहने पर आकर यह हरकत कर गए।
जेल के अंदर सख्ती या कुछ और
वहीं जेल से छूट चुके कैदियों ने बताया कि जेल के अंदर सख्ती तो की जाती है लेकिन इसके अलावा कैदियों के लिए उनके परिवार द्वारा लाए गई सामग्री और पैसों पर भी जेल प्रहरी हक जताते हैं। जिसको लेकर कैदियों में नाराजगी देखी जाती है। कई बार तो जेल के अंदर ही इस मामले में विवाद हुए लेकिन उन्हें बाहर तक नहीं आने दिया गया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.