बीजेपी नेता और एएसआई में झड़प

झड़प के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घेरा लार्डगंज थाना

5

जबलपुर। लार्डगंज थाना अंतर्गत आगा चौक में पड़ाव वाली महाकाली में यातायात व्यवस्था संभाल रहे एएसआई मनोज गोस्वामी से भाजपा के नगर मंत्री कुंडल राव के बीच विवाद हो गया। विवाद इस कदर बढ़ा कि एसआई और एक पुलिसकर्मी ने भाजपा नेता के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद गुस्साए भाजपा नेताओं ने लार्डगंज थाने का घेराव कर दोनों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाही करने की मांग की है।
मामला देर रात करीब 1 बजे का है जब कुंडल राव अपनी कार से वहां से गुजर रहा था लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ इस कदर की थी के पैदल चलने की भी जगह नहीं थी। भाजपा नगर मंत्री कुंडल राव को एएसआई मनोज गोस्वामी ने दूसरे रास्ते से निकलने के लिए कहा उसकी बात सुनते ही भाजपा के नगर मंत्री कुंडल राव ने रास्ते पर रखा बैरिकेट पहले तो फेंक दिया और फिर एएसआई से ही भिड़ गया। काफी देर तक दोनों के बीच आपस में खींचातानी चलने के बाद नगर मंत्री कुंडल राव भाजपा समर्थकों के साथ थाने का घेराव करने पहुंच गया। एएसआई को लाइन अटैच करने की मांग को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए लगभग डेढ़ घंटे तक चले हंगामे के बाद सीएसपी ने मामले को संभाला वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने 24 घंटे में एएसआई को लाइन अटैच करने की मांग की है। अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी दी है, विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ठाकुर भी अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे। इसी दौरान पड़ाव वाली महाकाली समिति के सदस्य भी वहां पहुंचे और उन्होंने मामले को संभालते हुए बताया कि वहां पर यातायात काफा विकराल रूप में बढ़ा हुआ था, जहां इस प्रकार की घटना घटित हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.