अंजनियां में धड़ल्ले से किया जा रहा है अतिक्रमण मूकदर्शक बने जवाबदार

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला जनपद पंचायत बिछिया अंतर्गत ग्राम पंचायत अंजनियां में इन दिनों धड़ल्ले से अतिक्रमण किया जा रहा है।अतिक्रमणकारियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि उपतहसील भवन के सामने शासकीय जमीन पर ठेला रखकर कब्जा कर लिया गया है।ग्रामीणों का कहना है कि अतिक्रमणकारियों को ई ग्राम पंचायत अंजनियां द्वारा केवल नोटिस देकर इतिश्री कर ली जाती है और यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया जाता है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए राजस्व विभाग से पत्राचार किया गया है।गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही हायरसेंकेंडरी स्कूल और हर्राही मोहल्ला में अतिक्रमणकारियों द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा कर लिया गया परंतु उनके विरूद्ध किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई।

उपतहसील भवन के सामने रखा ठेला

उपतहसील कार्यालय भवन के सामने ही एक अतिक्रमणकारी द्वारा ठेला रखकर कब्जा कर लिया गया है।जिस पर राजस्व विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।ग्रामीणों का कहना है कि राजस्व विभाग द्वारा अपने कार्यालय के सामने हो रहे कब्जे को नहीं हटवाया जा रहा है जिससे अंदेशा है कि विभाग की मूक सहमति अतिक्रमणकारी को प्राप्त है।वहीं इस ठेले से दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई है।अतिक्रमणकारी द्वारा हाईवे से सटाकर ठेला रखा गया है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है।जनमांग है कि जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए जिससे कि शासकीय भूमि सुरक्षित हो सके।

Comments (0)
Add Comment