जबलपुर – अधिवक्ता पर झूठा मामला दर्ज करने का विरोध #dindianews #jabalpurnews

अधिवक्ता स॑घ ने एस पी को सौपा ज्ञापन

जबलपुर – अधिवक्ता पर झूठा मामला दर्ज करने का विरोध 

अधिवक्ता स॑घ ने एस पी को सौपा ज्ञापन

जबलपुर जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने एस पी ऑफिस पहुंचकर अपनी मांगो का ज्ञापन सौंपा जिसमें पुलिसकर्मियों द्वारा अधिवक्ता और साथियों के साथ मारपीट करने के बाद गढा थाने में झूठा मामला पुलिस कर्मियों द्वारा दर्ज कराया गया है।संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि 28 मार्च की रात को अधिवक्ता पारस जैन अपने दोस्त मोक्ष जैन हर्ष ठाकुर देव जायसवाल के साथ शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के गेट पर देर रात चाय पी रहे थे इसी दौरान तिलवारा घाट थाने के आरक्षण वीरेंद्र यादव, राहुल सौदिया,महेंद्र पटेल, हंड्रेड डायल 100 के चालक सहित अशोक ठाकुर संतोष जाट ने बेवजह मारपीट करने के बाद झूठा मामला गढा थाने में पारस जैन सहित सभी साथियों पर दर्ज कर दिया गया। पुलिस कर्मियों द्वारा नशे की हालत में अधिवक्ता पारस जैन और साथियों के साथ मारपीट की थी जिसके सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एस पी से इस मामले की जांच करने की मांग की गई है ।।

Comments (0)
Add Comment