रेवांचल टाईम्स – मंडला नगर पालिका मंडला द्वारा ज्वाला जी वार्ड मुक्तिधाम में टीन शेड एवम फैंसिंग कार्य कराया जा रहा था जिसका ठेका अमन धनगर को मिला था परंतु लापरवाह ठेकेदार के द्वारा कार्य की शुरुआत से ही लापरवाही बरती जा रही थी मंद गति से गुणवत्ता को ताक में रख कार्य किया जा रहा था नगरपालिका द्वारा ठेकेदार को कार्यपूर्ण करने दो माह की मोहलत दी गई थी लेकिन 6 माह गुजरने के बाद भी ठेकेदार के द्वारा कार्यपूर्ण नही किया गया रनिंग बिलिंग के बाद ठेकेदार का अतापता नहीं है और न नगरपालिका द्वारा इस और ध्यान दिया गया मुक्तिधाम में घटिया तरीके से टीन शेड बनाया गया जिसमे फर्श भी नही किए सीढ़ियों में दरार आ चुकी हैं पूरी तरह से गुणवता को दर किनार कर ठेकेदार के द्वारा नियमो को ताक में रख बेहद लापरवाही बरती गई नगरपालिका के द्वारा ठेकेदार को अनेकों बार समझिस भी दी गई लेकिन ठेकेदार के में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा और न कार्य किया जा रहा है अब देखना यह है कि लापरवाह ठेकेदार के विरुद्ध नगरपालिका के द्वारा क्या कार्यवाही की जावेगी।