मंडला 19 मार्च 2024
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत जिला पंचायत में बनाए गए एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक, सोशल एवं प्रिंट मीडिया की मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त अधिकारियों से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि एमसीएमसी कक्ष में नियुक्त किए गए कर्मचारियों के मध्य कार्य का विभाजन करें। कक्ष में संबंधित अधिकारियों के अतिरिक्त महत्वपूर्ण टेलीफोन नंबर की डायरेक्टरी रखें। प्री-सर्टिफिकेशन के लिए आवेदन प्रपत्र तथा आवश्यक दस्तावेजों से संबंधित जानकारी अंकित करें। अभ्यर्थियों के सोशल मीडिया एकाउंट पर नजर रखें। कलेक्टर ने पेड न्यूज की मॉनिटरिंग एवं फेक न्यूज के खण्डन आदि के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर अरविंद कुमार सहित संबंधित उपस्थित रहे।