रविदास समाज के युवाओं ने दमोह नाका चौक पर अमित शाह का फूॅका पुतला गृहमंत्री अमित शाह से देशवासियों से माफी मांगने के साथ त्यागपत्र देने की की गई मांग
गृहमंत्री अमित शाह द्वारा लोकसभा में दिये गये बयान को लेकर दिल्ली से लेकर जबलपुर तक आंदोलन किये जा रहे हैं। इसी क्रम मे रविदास समाज के युवाओं ने दमोह नाका चौक पर गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूका कर विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान पुलिस से कांग्रेस जनों की झड़प हो गई। रविदास समाज के युवाओं का कहना है कि गृहमंत्री अमित शाह ने संविधान का मज़ाक उड़ा कर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का भी अपमान लोकसभा के अंदर किया था। जिसको लेकर अमित शाह की अर्थी यात्रा चढाल भाटा से निकला कर दमोह नाका चौक पर पुतला फूंक कर अमित शाह से देशवासियों से माफी मांगने के साथ त्यागपत्र देने की भी मांग की गई है मांग पूरी नहीं होने पर देश व्यापी आंदोलन रविदास समाज के लोगों द्वारा निन्तर जारी रखा जायेगा।।