अवैध शराब परिवहन करने वालो पर बम्हनी पुलिस की कार्यवाही

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के थाना बम्हनी में शराब परिवहन करते हुए पकड़ा मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है दिनांक 19/05/2024 को बम्हनी पुलिस को ग्राम ग्वारा में सूचना प्राप्त हुई दो व्यक्ति जो मोटर सायकिल से बोरी में भरकर प्लास्टिक के डिब्बो में हाथ भट्टी महुआ की कच्ची शराब लेकर परिवहन कर रहे है सूचना पर वरिष्ट अधिकारीयो के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी वर्षा पटैल द्वारा थाना बम्हनी पुलिस स्टाप टीम के द्वारा शराब रेड कार्यवाही कर दो व्यक्ति को मोटर सायकल सहित डिब्बो मे हाथ भट्टी महुआ की अवैध शराब अत्याधिक मात्रा में परिवहन करता पाये जाने पर आरोपी विकाश सोलंकी पिता सहाबुद्दीन उम्र 22 वर्ष निवासी काला पीपल थाना ऐछावर पोस्ट बोरदी जिला सिहौर एंव राजू भोसले (सिल्लारे) पिता रावसा उम्र 50 वर्ष ग्राम झिरी पोस्ट झाडपा थाना रेहटगांव जिला हरदा को पकड दोनो के पास से अत्याधिक मात्रा में अवैध शराब कच्वी हाथ भट्टी की होना जिसका कोई वैध दस्तावेज नही होने पर दिनांक 19/05/2024 को आरोपीगण से अवैध शराब जप्त किया गया है। आरोपीगणो के विरूध्द आबकारी एक्ट की धारा के तहत अपराध पंजीबध्द कर गिरफतारी पश्चात माननीय न्यायालय मण्डला पेश किया गया है।

वही उक्त कार्यवाही में निरी. वर्षा पटैल थाना प्रभारी बम्हनी, उप. निरी. जयत पिछौंडे, सहा. उप. निरी. भीमराव कनौजे, प्र.आर. विवेक, प्र.आर. भगवानी, प्र.आर. सचिन, आर. धीरेन्द्र, आर. कुनाल, आर. कृपाल, आर. सुनील, आर. शिवराम, चालक आर. नवीन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Comments (0)
Add Comment