असहाय व्यक्ति की हुई अस्पताल के समाने मौत गरीब नवाज कमेटी ने हिंदू रीति रिवाज से कराया अंतिम संस्कार

मानव जीवन का अंतिम सत्य मौत होती है । जिसके बाद अंतिम संस्कार का भी महत्व सभी धर्म में भी बताया गया है । जिसको लेकर गरीब नवाज कमेटी के नियाज अली द्वारा बिना भेदभाव के असहाय लोगों का अंतिम संस्कार करते हैं। मुक्तिधाम तिलवारा मुक्ति में व्यक्ति का अंतिम संस्कार नियाज अली द्वारा हिंदू रीति रिवाज से कराया गया ।। जिला शासकीय अस्पताल के गेट पर राकेश सिंह ठाकुर नामक व्यक्ति की मौत हो गई थी । मृतक का जबलपुर में कोई नहीं होने के बाद पुलिस के सहयोग से राकेश के परिजनों की पतासाजी करने के बाद बहन को दमोह से बुलाया गया। मुक्तिधाम में राकेश सिंह ठाकुर का हिंदू रीति रिवाज से बहन ने अंतिम संस्कार किया गरीब नवाज कमेटी आर्थिक रूप से कमजोर और अज्ञात लोगों के अंतिम संस्कार करने का काम करते आ रही है। । बाइट नियाज अली गरीब नवाज कमेटी

Comments (0)
Add Comment