आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की अनंतिम सूची जारी

 

 

मण्डला 26 फरवरी 2024

महिला एवं बाल विकास परियोजना नारायणगंज के आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदों के चयन हेतु अनंतिम सूची जारी कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यकर्ता पद के लिए ग्राम पंचायत पड़रिया उर्फ नारायणगंज के आंगनवाड़ी केन्द्र सांई कॉलोनी में श्रृ़द्धा पावले पिता सोहन लाल का चयन अनंतिम रूप से किया गया है। ग्राम पंचायत भावल के आंगनवाड़ी केन्द्र भावल में सहायिका पद के लिए नीलू झारिया पति सुशील का चयन अनंतिम रूप से किया गया है। इसी प्रकार आंगनवाड़ी केन्द्र टिकराटोला भावल में उपआंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए संध्या मलगाम पिता शंकरलाल का चयन अनंतिम रूप से किया गया है। अधिकृत सूची परियोजना कार्यालय में देखी जा सकती है। परियोजना अधिकारी ने बताया कि चयन संबंधी दावे-आपत्ति 4 मार्च 2024 तक मय प्रमाण दावा, आपत्ति ही कार्यालयीन समय में परियोजना कार्यालय नारायणगंज में दर्ज करा सकते हैं। अन्य कार्यालय या निर्धारित अवधि के पश्चात् या प्रमाण रहित दावा-आपत्ति मान्य नही होगा।

Comments (0)
Add Comment