आज नकुलनाथ का तीन दिनी प्रवास पर छिन्दवाड़ा आगमन होगा विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे सम्मिलित

 

रेवांचल टाईम्स – छिन्दवाड़ा जिले के युवा सांसद श्री नकुलनाथ का तीन दिवसीय प्रवास पर छिन्दवाड़ा आगमन होने जा रहा है। दिनांक 18 मई से 20 मई तक सांसद छिन्दवाड़ा प्रवास पर रहेंगे, इस दौरान वे विभिन्न सामाजिक आयोजनों में सम्मिलित होने के साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

सांसद कार्यालय द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार सांसद श्री नकुलनाथ का दिनांक 18 मई को प्रात: 10 बजे विशेष वायुयान से ईमलीखेड़ा हवाई पट्‌टी पर आगमन होगा तदोपरांत वे लोनिया करबल निवासी अमर शहीद श्री विक्की पहाड़े के निवास पहुंचकर शोकाकुल परिवारजनों से भेंट करेंगे तदोपरांत सांसद श्री नाथ का शिकारपुर आगमन होगा। दोपहर 1 बजे सांसद का रंगारी सापर आगमन होगा जहां वे पूर्व विधायक स्व. श्री विट्‌ठल महाले के निवास पहुंचकर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। तदोपरांत वे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।

दिनांक 19 मई को अपने पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार सांसद श्री नकुलनाथ रानी की कोठी में आयोजित बैठक में सम्मिलित होंगे तदोपरांत उनका शिकारपुर आगमन होगा। दिनांक 20 मई को सांसद श्री नकुलनाथ छिन्दवाड़ा से दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।

Comments (0)
Add Comment