आज प्रधानमंत्री करेंगे विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्प

मंडला, निवास एवं बिछिया विधानसभा में होंगे आयोजन

 

 

मण्डला 28 फरवरी 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 29 फरवरी 2024 को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मंडला सहित मध्यप्रदेश के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे तथा प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे। इसी क्रम में मंडला, निवास तथा बिछिया विधानसभा मुख्यालय में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मंडला का कार्यक्रम शीतलामाता मंदिर के निकट आयोजित किया जाएगा। बिछिया का कार्यक्रम विनोद रंगमंच तथा निवास का कार्यक्रम स्टेडियम ग्राउंड में संपन्न होगा। कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होगा। विकासखंड मुख्यालय तथा जिन पंचायतों के विकास कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण हो रहा है वहां पर भी कार्यक्रम के सजीव प्रसारण देखासुना जाएगा।

Comments (0)
Add Comment