जबलपुर – पार्षद ने किया आत्मदाह करने का प्रयास

जबलपुर – पार्षद ने किया आत्मदाह करने का प्रयास#dindianews #jabalpurnews

विद्युत कंपनी के अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप

जबलपुर पाटन के पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय में उस समय हंगामा की स्थिति निर्मित हो गई जब पाटन नगर परिषद के पार्षद ने अधिकारियों के ऊपर गभीर आरोप लगाते हुए अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया । इस दौरान पार्षद के समर्थकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया पार्षद सत्यम मेहरा का कहना है कि कई दिनों से विद्युत कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ में आवाज उठाई जा रही थी। जिसको लेकर बेकार दोनों एसडीएम को एक ज्ञापन भी सोपा गया था जिसको लेकर कंपनी के अधिकारियों ने भेदभाव तरीके से घर की बिजली कनेक्शन को काट दिया गया है। जिसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से करने के बाद भी बिजली कनेक्शन को जोड़ा नहीं गया है। इसी बात को लेकर कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करने का प्रयास किया । वही कार्यालय में कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं होने से जनप्रतिनिधियों और आम जनों को कैसे न्याय मिल सकेगा। जिसको लेकर निरंतर लड़ाई लड़ी जाएगी

Comments (0)
Add Comment