आदतन आपराधी को एक वर्ष की अवधि के लिए जिला बदर…

 

दैनिक रेवाचल टाइम्स – सिवनी कलेक्टर जिला दण्डाधिकारी क्षितिज सिंघल ने आदतन अपराधी आकाश प्रधान, निवासी ग्राम मडई थाना लखनादौन को सिवनी सहित छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, बालाघाट एवं मंडला जिले की राजस्व सीमाओं से एक साल की कालावधि के लिए निष्किासित करने के आदेश जारी किए हैं। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह के प्रतिवेदन के आधार पर किए गए लोक सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के मद्देनजर अनावेदक के जिला बदर का आदेश जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि अनावेदक के विरूद्ध कुल 09 आपराधिक प्रकरण लखनादौन एवं कोतवाली सिवनी में दर्ज हैं। इसके साथ ही कुल 06 प्रकरणों में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है।

Comments (0)
Add Comment