हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि पर्व सबसे महत्वपूर्ण व्रत-त्योहारों में से एक है. इस दिन लोग व्रत रखते हैं, भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा करते हैं. मान्यता है कि इसी दिन शिव-पार्वती का विवाह हुआ था और इसी दिन शिवजी दिव्य ज्योतिर्लिंग के रूप में प्रकट हुए थे. फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का दिन भगवान शिव और देवी पार्वती जी को प्रसन्न करने के लिए सर्वश्रेष्ठ माना गया है. यदि इस दिन जातक राशि के अनुसार उपाय कर ले तो उसकी हर मनोकामना पूरी हो सकती है. उन्हें करियर-व्यापार में तरक्की, धन, सफलता, प्रतिष्ठा, सुखी जीवन मिल सकता है.
महाशिवरात्रि के राशि अनुसार उपाय
मेष राशि: शिवलिंग का गंगाजल और गाय के दूध (कच्चा दूध) से अभिषेक करें. साथ ही शहद, मीठे चावल या खीर का भोग लगाएं. करियर में लाभ होगा.
वृषभ राशि: भगवान शिव का महाशिवरात्रि पर भगवान शिव का दही, दूध और से अभिषेक करें. धन संबंधी समस्याएं दूर होंगी.
मिथुन राशि: महाशिवरात्रि पर शिव जी को बेल पत्र और लाल रंग के फूल चढ़ाएं. साथ ही शिवलिंग पर शहद अर्पित करें.
कर्क राशि: महाशिवरात्रि पर शिव जी का दुग्धाभिषेक करें. साथ ही सफेद चंदन, सफेद वस्त्र, सफेद फूल अर्पित करें. खीर या सफेद मिठाई का भोग लगाएं.
सिंह राशि : महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शहद और गुड़ का भोग लगाएं.
कन्या राशि : महाशिवरात्रि पर शिवलिंग का जलाभिषेक करें, शहद भी अर्पित करें. साथ ही बेल पत्र चढ़ाएं.
तुला राशि : तुला राशि के जातक शिव जी को प्रसन्न करने के लिए महादेव का दूध, दही, शहद, घी से अभिषेक करें. साथ ही गन्ने का रस जरूर चढ़ाएं.