जबलपुर – आलोक चिंतन शिविर का किया गया आयोजन

अखिल भारतीय लोधी अधिकारी कर्मचारी संघ के पदाधिकारी हुये शामिल

जबलपुर – आलोक चिंतन शिविर का किया गया आयोजन

अखिल भारतीय लोधी अधिकारी कर्मचारी संघ के पदाधिकारी हुये शामिल

जबलपुर अखिल भारतीय लोधी अधिकारी कर्मचारी संघ के द्वारा आलोक चिंतन शिविर का आयोजन लोधी भवन रामपुर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जी एस टी कमिश्नर जबलपुर लवकुश , राष्ट्रीय पदाधिकारी सहित जिला स्तर के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में समाज के लोग शिविर में शामिल हुये। मुख्य अतिथि का स्वागत पदाधिकारियों द्वारा किया गया । साथ ही शिविर में समाज के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ अन्य विषयों पर चर्चा की गई। राष्ट्रीय महामंत्री रुद्ब प्रताप सिंह पटेल का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र में लोधी समाज के लोग सबसे अधिक निवास करते हैं । जिससे बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त नहीं हो पा रही है। इसी मकसद को लेकर शिविर में बच्चों को शिक्षा देने के मकसद से पदाधिकारी ने अपने विचार रखे हैं साथ ही जबलपुर में बच्चों को शिक्षा देने के मकसद से एक हॉस्टल बनाने की सहमति भी बनी है। इसके पहले इंदौर सहित अन्य स्थानों पर भी बच्चों के लिए हॉस्टल समाज के सहयोग से बनाये गये हैं।

जिला अध्यक्ष सीताराम पटेल के मुताबिक विगत 6 सालों से इस तरह के शिविर आयोजित करते आ रहे हैं। इस साल जी एस टी कमिश्नर जबलपुर की उपस्थिति में बच्चों को शिक्षा देने के साथ अन्य विषयों पर चर्चा की गई है

Comments (0)
Add Comment