मंडला 23 जनवरी 2024
प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना के निर्देश पर शिकायतों का मौके पर ही निराकरण होने से आवेदक खुशी जाहिर कर रहे हैं।
23 जनवरी 2024 को सम्पन्न हुई जनसुनवाई में जिले के नैनपुर विकासखंड के ग्राम चंदियाजर निवासी आशीष कुमार उइके ने कलेक्टर को आवेदन देकर अपनी समस्या से अवगत कराया। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से आवेदक आशीष को तत्काल 2 हजार 5 सौ रूपए की सहायता उपलब्ध कराई। आशीष ने जिला प्रशासन की इस संवेदनशील सहायता के लिए आभार व्यक्त किया है।